पंजाब के पूर्व मंत्री को दिल्ली एयरपोर्ट से लौटाया,:अधिकारियों ने पासपोर्ट जब्त किया

पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह छोटेपुर को अमेरिका जाने की इजाजत नहीं मिली है। उन्हें दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा। उनका पासपोर्ट भी फिलहाल जब्त कर लिया गया है। वे अपने रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने लॉस एंजिलिस जा रहे थे।

हालांकि, उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है। भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब वे पासपोर्ट ऑफिस जाएंगे। साथ ही पूरी स्थिति को देखेंगे। जरूरत पड़ी तो आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने इस बात को बेहद दुखद बताया है।

टूरिस्ट वीजा पर जा रहे थे

छोटेपुर 28 और 29 अप्रैल की रात को कतर एयरवेज की उड़ान से लॉस एंजेलिस जाने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें हवाई अड्डे पर रोक लिया और उनसे पूछताछ की। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद अनुभव था। टूरिस्ट वीज़ा होने के बावजूद उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी गई।

उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि जब सारे दस्तावेज पूरे थे, तो इमिग्रेशन विभाग ने किस आधार पर उन्हें रोका और पासपोर्ट जब्त कर लिया। अधिकारियों ने उनकी कोई भी बात सुनने से इनकार कर दिया। छोटेपुर ने बताया कि शादी का काफी सामान भी उनके पास थे। जिसे उन्होंने कूरियर करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *