नई दिल्ली के INA स्थित दिल्ली हाट में बुधवार रात आग लगने से करीब 26 दुकानों जलकर राख हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना रात करीब 9 बजे की है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 13 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।
बता दें कि दिल्ली हाट मार्केट भारत के ग्रामीण बाजारों से प्रेरित है और इसमें देश भर के हस्तशिल्प के स्टॉल हैं। यहां आग लगने के कुछ देर बाद दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने आग पर काबू पाए जाने की जानकारी शेयर की और घटनास्थल पर पहुंचे।
कपिल मिश्रा ने कहा- आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी और जिन दुकानों को नुकसान हुआ उन्हें मुआवजा दिए जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दुकानों में काम करने वाले कारीगरों और दुकानदारों को बड़ा नुकसान हुआ है। अधिकारी नुकसान का आकलन करेंगे और किसी भी कारीगर को नुकसान नहीं होने देंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि दिल्ली हाट में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। प्रभावित लोगों को सभी जरूरी मदद पहुंचा रहे हैं।
कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में भी 29 अप्रैल की रात एक होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए। इस हादसे में फंसे 22 लोगों को बचाया गया। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। वहीं, 12 पुरूष मृतकों में से 8 की पहचान कर ली गई है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि होटल की चौथी मंजिल पर लगे बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि जान बचाने के लिए कई लोग होटल की छत और खिड़कियों से कूदते नजर आए