Punjab Congress की बड़ी कार्रवाई, साीनियर नेता को पार्टी से किया निष्कासित

 

पंजाब : पंजाब राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिली है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रदेश सचिव एवं पठानकोट म्यूनिसिपल कमेटी के पूर्व पार्षद जंग बहादुर बेदी को 5 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। यह कार्रवाई पूर्व विधायक अमित विज की शिकायत के आधार पर अनुशासन कमेटी ने की है। जंग बहादुर बेदी पर अमित विज और पार्टी पार्षदों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है।

पंजाब कांग्रेस की अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हेनरी द्वारा जारी पत्र के अनुसार जंग बहादुर बेदी को पार्टी से 5 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। जंग बहादुर बेदी को पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा का करीबी माना जाता है। दूसरी ओर जंग बहादुर बेदी ने पत्र को फर्जी बताते हुए आने वाले दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका जवाब देंने की बात कही है।
बता दें कि, कुछ महीने पहले गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षदों की एक बैठक हुई थी। पूर्व विधायक अमित विज ने शिकायत की थी कि बेदी ने पार्षदों की फोटो पोस्ट कर अनुचित और अश्लील टिप्पणियां की हैं। ये शिकायत पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और अनुशासन समिति के चेयरमैन अवतार हेनरी से की थी। जब इसके बारे में जंग बहादुर बेदी से पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *