पाकिस्तान लौटने का आज आखिरी दिन:पंजाब में 235 पाक नागरिक; आज नहीं गए तो 3 साल की हो सकती है सजा

अमृतसर—कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार आज पाकिस्तान नागरिकों के लौटने का आखिरी दिन है। दो बार पहले भी भारत सरकार इस समय अवधि को बढ़ा चुकी है।
आज शाम तक साफ हो पाएगा कि एक बार फिर इसे बढ़ाया जाता है या नहीं। अगर नहीं, तो भारत से ना जाने वाले पाक नागरिकों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। 24 अप्रैल 2025 से 27 अप्रैल 2025 तक कुल 537 पाकिस्तानी नागरिक, जिनमें 9 राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं, भारत से अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से पाकिस्तान लौट चुके हैं।
वहीं, बीते दिनों डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी थी कि पंजाब में वीजा लेकर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या 235 है।
पहलगाम में हुए हमले के बाद 23 अप्रैल को भारत सरकार ने सभी पाक नागरिकों का वीजा खत्म करते हुए उन्हें 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दे दिया था। लेकिन दूर से आने वाले पाक नागरिकों की सुविधा को देखते हुए पहले इसे 27 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। 27 अप्रैल तक 537 पाक नागरिक ही पाक वापस लौटे। जिनमें 9 राजनयिक और अधिकारी भी शामिल थी। जिसके बाद भारत सरकार ने इसमें दूसरी बार बदलाव करते हुए 29 अप्रैल तक की छूट पाक नागरिकों को दी। यानी कि आज किसी भी हाल में पाक नागरिकों को भारत छोड़ना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *