Friday, August 22, 2025
Friday, August 22, 2025

मंत्री धालीवाल ने पीड़ित एनआरआई परिवार से की मुलाकात, दिया भरोसा – हर हाल में मिलेगा इंसाफ 

Date:

अमृतसर/चंडीगढ़, 26 अप्रैल

अमृतसर में एक एनआरआई परिवार के घर पर गोलीबारी मामले में पंजाब सरकार पूरी तरह सख्त नजर आ रही है। शनिवार को सरकार के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय मिलने का भरोसा दिया।

धालीवाल ने कहा कि इस घटना दोषियों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और इस मामले में जानबूझकर लापरवाही बरतने के लिए स्थानीय एसएचओ पर भी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना मिलते ही मैंने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर से बात की और उन्हें तुरंत कार्रवाई करने को कहा।

मंत्री धालीवाल ने पीड़ित का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। पंजाब सरकार आपके साथ खड़ी है। आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और मैं आपको भरोसा देता हूं कि आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पड़ताल जारी है। सभी के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। धालीवाल ने कहा कि हमारी सरकार पंजाब के सभी एनआरआई लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के जितने भी लोग बाहर हैं, सरकार उनकी प्रॉपर्टी और परिवार की रक्षा करेगी। किसी को भी ऐसा काम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मंत्री ने कहा कि हमारे लिए पंजाब की जनता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी जो भी शिकायतें पहुंची है उसपर कारवाई हुई है। इस घटना की भी सूचना मिलते ही मैंने कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले की जांच के लिए कई बड़े पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला, जानें क्या कहा…

  जम्मू डेस्क : आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को...

BSF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बार्डर पर हेरोइन की खेप बरामद

  जलालाबाद: भारत-पाकिस्तान सीमा से एक बार फिर हेरोइन तस्करी...

बिक्रम मजीठिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

  मोहाली : विजिलेंस ने पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह...