मशहूर टूरिस्ट स्पॉट बैसरन घाटी में टूरिस्ट फोटो ले रहे थे, वीडियो बना रहे थे, एडवेंचर एक्टिविटी कर रहे थे। तभी गोलियां चलने लगीं। फायरिंग वाली जगह से दूर टूरिस्ट्स पर कोई असर नहीं पड़ा। वे अपनी मस्ती में डूबे थे। थोड़ी देर में ही उन्हें भी समझ आ गया कि हमला हुआ है। जंगल की तरफ से आए आतंकियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। 10 से 15 मिनट में 26 लोगों को मार दिया। फिर वापस जंगल में गायब हो गए। उनका अब तक पता नहीं चला।
बताया जा रहा है कि कुल 5 आतंकी थे। इनमें तीन लोकल और दो विदेशी हैं। आतंकियों ने हमले के लिए बैरसन घाटी को क्यों चुना, वहां कैसे पहुंचे, इसकी छानबीन करते हुए दैनिक भास्कर की टीम पहलगाम पहुंची। ग्राउंड जीरो की इन्वेस्टिगेशन के अलावा हमने डिफेंस एक्सपर्ट्स, सिक्योरिटी फोर्स के सोर्सेज और चश्मदीदों से बात की।