‘आई एम सेफ्टी हीरो’ – सड़क दुर्घटनाओं में किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब का बड़ा कदम

 

चंडीगढ़, 23 अप्रैल:
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की प्रतिबद्धता के अनुसार सक्रिय पुलिसिंग और लोगों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए, पंजाब पुलिस ने यारा इंडिया के सहयोग से बुधवार को यहां पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर में विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता मुहिम ‘आई एम सेफ्टी हीरो’ की शुरुआत की। यह मुहिम पंजाब पुलिस के ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा विंग द्वारा डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर शुरू की गई।

अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा ए.एस. राय ने मुहिम की औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य कृषि वाहनों, खासकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से संबंधित सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को शिक्षा, जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी के माध्यम से निपटाना है।

इस दौरान, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के लिए रिफ्लेक्टिव सुरक्षा स्टिकर जारी किए गए और साथ ही साल भर जागरूकता अभियानों का समर्थन करने के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई जानकारी, शिक्षा और संचार (आईईसी) सामग्री भी पेश की गई। यारा साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव कंवर और पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर (पीआरएसटीआरसी) के डायरेक्टर डॉ. नवदीप असीजा भी इस मौके पर मौजूद थे।

एडीजीपी ने कहा कि यह सामग्री पंजाब पुलिस के सभी जिलों और कमिश्नरेटों में ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा शिक्षा सेलों में वितरित की जाएगी, जिससे ढांचागत प्रोग्रामिंग के माध्यम से हजारों विद्यार्थियों और कम्युनिटी सदस्यों तक पहुंच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस विशेष मुहिम की शुरुआत करने के लिए, एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी – खन्ना मंडी – में वीरवार से तीन दिवसीय मॉडल किसान जागरूकता कैंप शुरू होगा, जिसके तहत खन्ना मार्केट कमेटी दफ्तर में एक एयर-कूल्ड जागरूकता बूथ स्थापित किया जाएगा, जिसमें क्लासरूम-शैली की सीटें होंगी और कम से कम 10 केंद्रित जागरूकता सत्र करवाने के अलावा नुक्कड़ नाटक, सेफ्टी गियर वितरण और किसानों, मंडी कर्मियों और ट्रांसपोर्टरों के लिए लाइव प्रदर्शन भी होंगे। कैंप का उद्घाटन सीनियर पुलिस सुपरडेंडेंट (एसएसपी) खन्ना ज्योति यादव करेंगी।

सड़क सुरक्षा, जो अब पंजाब पुलिस के लिए प्रमुख प्राथमिकता बनी हुई है, का हवाला देते हुए, एडीजीपी ए.एस. राय ने कहा कि यह मुहिम रोकथाम शिक्षा और सामुदायिक सम्मिलन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो हमारे किसानों के लिए स्थायी व्यावहारिक बदलाव और सुरक्षित सड़कों को सुनिश्चित करती है। ‘‘ऐसी पहलें कानून लागू करने वालों, उद्योग और समुदाय के बीच सहयोग को दर्शाती हैं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि सामूहिक कार्रवाई से बेहतर और स्थायी परिणाम सामने आएंगे। यह मुहिम रोकथाम शिक्षा, भागीदारों की सम्मिलन और व्यावहारिक बदलाव के माध्यम से सुरक्षित पंजाब बनाने के हमारे सपने से मेल खाती है,’’।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2017 से 2022 के दौरान, पंजाब में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से संबंधित 2,048 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिसके परिणामस्वरूप 1,569 मौतें हुईं और मरने वालों में ज्यादातर किसान थे। यह घटनाएं राज्य में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली सभी मौतों का लगभग 5-6 फीसदी हैं, जिससे ग्रामीण सड़क सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय बन गई है।

एमडी संजीव कंवर ने किसानों की भलाई के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि ‘आई एम ए सेफ्टी हीरो’ के माध्यम से, हम जीवन बचाने वाले ज्ञान को सीधे तौर पर उन लोगों तक पहुंचा रहे हैं, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस के साथ हमारी भागीदारी यह सुनिश्चित करती है कि यह संदेश समुदाय के हर कोने तक पहुंचे, ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करे और लंबे समय के व्यावहारिक बदलाव को प्रोत्साहित करे,’’।

डॉ. नवदीप असीजा ने कहा कि खन्ना सिर्फ शुरुआत है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य ग्रामीण पंजाब में इस मॉडल को और आगे बढ़ाना है, सड़क सुरक्षा में स्थानीय भागीदारी और नवाचार को प्रोत्साहित करना है’’।

उल्लेखनीय है कि स्टिकर मुहिम और जागरूकता गतिविधियां 28 अप्रैल को काम पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस तक पंजाब भर में जारी रहेंगी। इसके बाद, पंजाब पुलिस के ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा विंग के अधीन ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा शिक्षा सेलों द्वारा एक राज्यव्यापी सड़क सुरक्षा जागरूकता मुहिम चलाई जाएगी, जिसमें स्कूल, मंडियां और संवेदनशील ग्रामीण रूट शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *