चंडीगढ़-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज अपने आवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की। सीएम ने कहा कि इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है।
सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां सिविल और वर्दीधारी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पंजाब के जो लोग वहां घूमने गए थे और फंस गए हैं, उन्हें वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर सरकार पुलिस और प्रशासन के संपर्क में है। जो भी लोग वहां फंसे हैं, उन्हें पर्यटन विभाग पठानकोट के रास्ते घर पहुंचाएगा। सीएम ने घटना की निंदा की।
पंजाब के डीजीपी ने बताया कि हमारी तरफ से एंटी ड्रोन सिस्टम जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा। क्योंकि अब सीमा पार बैठे लोगों के पास हमारे यहां आतंक फैलाने का एक ही तरीका है। वहीं, पाकिस्तान ऐसा कर प्रॉक्सी वार लड़ रहा है। सीएम ने बताया कि अब आतंकी, गैंगस्टर और तस्कर आपस में मिल चुके हैं। ड्रोन के जरिए हेरोइन के साथ हथियार व पैसा आ रहा है। लेकिन पिछले दिनों से युद्ध नशे के विरुद्ध से इस पर काफी कमी आई है।