अमृतसर–राज्यसभा सांसद और पर्यावरण कार्यकर्ता संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने सोमवार को गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होकर सरबत के भले की अरदास की। इस दौरान उन्होंने विश्व धरती दिवस के मौके पर दुनिया भर के लोगों को शुभकामनाएं दीं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सीचेवाल ने कहा कि धरती मां की रक्षा हर इंसान की जिम्मेदारी है और समय आ गया है कि हम सभी मिलकर इसे बचाने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि वे अमृतसर के तुंग ढाब नाले के गंभीर प्रदूषण मुद्दे पर अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए यहां आए हैं, ताकि इसके समाधान की दिशा में जरूरी कार्रवाई की जा सके।