Monday, August 18, 2025
Monday, August 18, 2025

जिला तरन तारन में हुए सरपंच हत्याकांड का मुख्य आरोपी पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Date:

 

चंडीगढ़/तरन तारन, 21 अप्रैल:
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के मद्देनजर चल रही मुहिम के दौरान बड़ी सफलता के तहत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने तरन तारन पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सरपंच बचित्र सिंह उर्फ बिक्कर के कत्ल के घिनौने केस में शामिल मुख्य मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने
सोमवार को यहां दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुखबीर सिंह उर्फ सुख निवासी बरवाला, तरनतारन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर, 2024 को तरन तारन के गांव नौशेहरा पन्नुआं में दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सरपंच बचित्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति सुखबीर सिंह एक जूरायम-पेशा मुजरिम है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के केसों और लूट-पाट की वारदातों से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने आगे कहा कि उसके साथियों की पहचान करने और उसकी आपराधिक गतिविधियों की और बारीकी से जांच की जा रही है।
इस संबंध में और विवरण साझा करते हुए, अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने कहा कि ए.आई.जी. संदीप गोयल की निगरानी में एजीटीएफ की टीमों और एसएसपी अभिमन्यु राणा के नेतृत्व में तरनतारन पुलिस की टीमों जो उक्त आरोपी का पीछा कर रही थीं, ने खुफिया जानकारी पर आरोपी को तरनतारन के पहुविंड क्षेत्र से काबू कर लिया।
ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए, एआईजी संदीप गोयल ने कहा कि एजीटीएफ और तरनतारन पुलिस की पुलिस टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए, आरोपी व्यक्ति का पीछा किया और गांव पहुविंड में गुरुद्वारा साहिब के पास से उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीमों ने उसका काला हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है।
एसएसपी अभिमन्यु राणा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सुखबीर ने सरपंच बचित्र सिंह के कत्ल की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि पीड़ित सरपंच की रेकी करने में भी आरोपी का हाथ था।
एसएसपी ने कहा कि मुलजिम सुखबीर सिंह की गिरफ्तारी के साथ, तरनतारन पुलिस ने इस मामले में नामजद कुल आठ मुलजिमों में से सात को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने आगे कहा कि और जांच जारी है और पुलिस टीमें अपराध में शामिल आठवें मुलजिम को दबोचने के लिए तलाश कर रही हैं।
इस संबंध में थाना सरहाली में बीएनएस की धारा 103 और 3(5) और असला एक्ट की धारा 25 के तहत एफआईआर नंबर 119 दिनांक 13/9/24 केस पहले ही दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिल्ली के 3 स्कूलों को मिली बम की धमकी

दिल्ली के 3 स्कूलों को सोमवार को बम की...