अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को पत्नी और बच्चों के साथ भारत पहुंचे। वे पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ 4 दिन भारत में रहेंगे। वेंस इटली के दौरे के बाद भारत पहुंचे हैं। अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है। वेंस का प्लेन सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। यहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया। वेंस अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को अमेरिकी उपराष्ट्रपति को डिनर देंगे। वेंस विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात करेंगे।

जेडी वेंस आज रात को ही जयपुर रवाना होंगे। वे मंगलवार को जयपुर में रुकेंगे और अगले दिन बुधवार को आगरा जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *