दिल्ली के केशवपुरम स्थित लॉरेंस रोड इलाके में रविवार को एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। यह फैक्ट्री एचडीएफसी बैंक के पास स्थित है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
अधिकारियों के मुताबिक, आग पर तेजी से काबू पाने की कोशिश जारी है। अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।