शिमला–हिमाचल प्रदेश की पंजाब में रात्रि ठहराव करने वाली 20 सरकारी बसों आज फिर से संचालन शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने मार्च के तीसरे सप्ताह में पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में HRTC बसों पर हमले और भिंडरावाला के पोस्टर लगाने के बाद 20 रूटों पर बस सेवाएं बीते 21 मार्च को बंद की थी।
जिन रूटों पर बस सेवाएं आज बहाल की जा रही है, वह बसें पंजाब के अलग-अलग शहरों में रात में रुकती हैं और सुबह के वक्त हिमाचल के अलग-अलग शहरों को वापस चलती है। इनके बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आज से यात्रियों को आवाजाही की सुविधा मिल पाएगी।