चंडीगढ़—पंजाब सरकार नशे खिलाफ जंग के साथ ही अब राज्य के 15000 तालाबों की सफाई मिशन शुरू करेगी। यह प्रोजेक्ट 4573 करोड़ का ‘ग्रामीण नवजागरण पैकेज’ के तहत होगा। इसके लिए सीएम भगवंत मान ने मंजूरी दे दी है। वहीं, सरकार ने दावा किया है कि थापर और सीचेवाल मॉडल से गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध आज करेंगे फतेहगढ़ साहिब का दौरा करेंगे। वहीं, सरकार ने साफ किया है है कि काम पहल के आधार पर किया जाएगा।