चंडीगढ़, 17 अप्रैल
बहुजन आंदोलन के नायक स्वर्गीय साहेब श्री काशी राम के पारिवारिक सदस्यों द्वारा आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय में पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी का सम्मान किया गया।
पारिवारिक सदस्यों में साहेब श्री काशी राम के भाई हरबंस सिंह, भतीजी बीबी भूपिंदर कौर, भतीजा बलविंदर सिंह, किरनजीत कौर के अलावा समाजसेवी मास्टर रामपाल वियाणा, जगतार सिंह टिब्बा टप्परियां, रक्षकपाल रोपड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान द्वारा एक सच्चे बहुजन नेता को पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन नियुक्त करके पंजाब राज्य के दलितों को बहुत बड़ा सम्मान दिया गया है।
उन्होंने कहा कि स. जसवीर सिंह गढ़ी लंबे समय से दलित लोगों को उनके अधिकारों और देश के प्रति कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते रहे हैं और अब इस पद पर रहते हुये वाले दलित लोगों को न्याय में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे