लुधियाना–पंजाब के लुधियाना में होने वाले उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने परउपकार सिंह को कैंडिडेट बनाया है। घुम्मन लंबे समय से अकाली दल से जुड़े हैं और पंजाब के अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं।
अकाली दल ने वीरवार (17 अप्रैल) को परउपकार सिंह घुम्मन को कैंडिडेट बनाने की घोषणा की। इससे पहले कांग्रेस भारत भूषण आशु और आम आदमी पार्टी संजीव अरोड़ा को कैंडिडेट बना चुकी है। BJP ने अभी उम्मीदवार नहीं उतारा है। SAD की तरफ से उतारे गए घुम्मन बार काउंसिल पंजाब और हरियाणा के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं। अभी ये शिरोमणि अकाली दल में लीगल एडवाइजर के तौर पर काम रहे हैं।
शिअद के सीनियर नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने लुधियाना उप चुनाव के लिए एडवोकेट घुम्मन के नाम की पुष्टि की है। कहा कि घुम्मन हमेशा लोगों के हकों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ते रहे हैं। अब लोगों के बीच जाकर सेवा करेंगे। अकाली दल जल्द ही कैंडिडेट के लिए रैलियां और चुनाव प्रचार शुरू करेगा।
परउपकार सिंह घुम्मन ने कहा कि हलका पश्चमी डिवेलपमेंट में पिछड़ा है। 3 साल में आम आदमी पार्टी ने कुछ खास काम नहीं करवाए। लोगों के बीच डिवेलपमेंट के मुद्दे को लेकर वोट मांगने जाएंगे। आम आदमी पार्टी की धक्केशाही के खिलाफ अकाली दल एकजुट है।