Friday, August 22, 2025
Friday, August 22, 2025

बच्चों को पौष्टिक भोजन मुहैया कराने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका विकसित करने के लिए कहा

Date:

 

चंडीगढ़/जालंधर, 15 अप्रैलः


पंजाब राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन बाल मुकुंद शर्मा ने आज यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पोषण सुरक्षा पर जोर दिया। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (पश्चिमी विकास) बुद्धी राज सिंह और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ यहां बैठक के दौरान चेयरमैन ने कहा कि आयोग जहां राज्य के लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन मुहैया कराने के लिए प्रयासशील है, वहीं बच्चों के स्वास्थ्य को विशेष ध्यान दिया जा रहा है।चेयरमैन ने बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर भोजन मुहैया करवाने के लिए जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि स्कूलों में भी खाली पड़ी जगहों पर फल और सब्जियों के साथ-साथ हर्बल और औषधीय गुणों वाले पौधे लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि बच्चों को ताज़ा और पोषणयुक्त भोजन मिल सके।

मिड-डे मील का जायजा लेते हुए श्री शर्मा ने बच्चों को मानक और गुणवत्ता युक्त भोजन मुहैया करवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राशन के उचित रख-रखाव, भोजन तैयार करते समय सफाई आदि का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों के लिए आने वाले खाद्य पदार्थ और स्कूलों में मिड-डे मील के राशन की उचित स्टोरेज सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कुक, हेल्पर्स और अन्य स्टाफ को सफाई और अन्य मानकों संबंधी नियमित प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश भी दिए। चेयरमैन ने स्कूलों में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच का जायजा लेते हुए इसका उचित रिकॉर्ड रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पोषण सुरक्षा के माध्यम से बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाया जा सकता है।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में वर्तमान में 130,683 विद्यार्थी मिड-डे मील योजना का लाभ उठा रहे हैं और सभी सरकारी स्कूलों में किचन शेड, गैस कनेक्शन, गैस भट्ठियां, अग्निशामक यंत्र आदि मौजूद हैं। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि शाहकोट, जो कि एश्पिरेशनल ब्लॉक भी है, में 30 आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका विकसित की गई हैं।

जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी नरिंदर सिंह ने बताया कि जिले में वर्तमान में 790 उचित मूल्य की दुकानें हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 278,856 राशन कार्ड धारक और करीब 1,254,856 लाभार्थी हैं, जिन्हें राशन डिपो के माध्यम से गेहूं का वितरण किया जाता है।

इस मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनजिंदर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (एली.) हरजिंदर कौर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकी:विदेशी नंबर से आया मैसेज

चंडीगढ़---हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले पंजाबी सिंगर मनकीरत...

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र में कांग्रेस के LOP की मांग

चंडीगढ़ -हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से एक दिन...