ब्यास नदी में डूबे दो युवकों की तलाश जारी;चार दोस्त गए थे नहाने

 

कपूरथला–कपूरथला के गांव पीरेवाल में बैसाखी का त्योहार गमगीन माहौल में बदल गया। रविवार को नहाने गए चार युवक ब्यास दरिया के तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो युवकों की मौत हो गई। दो अन्य अभी भी लापता हैं।

घटना रविवार की है, जब बैसाखी के मौके पर बेरोवाल के पास स्थित गांव पीरेवाल के चार युवक ब्यास दरिया में नहाने गए थे। अचानक तेज बहाव में बहने के बाद अर्शदीप सिंह और जसपाल सिंह को बचा लिया गया। दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल कपूरथला ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विशाल और गुरप्रीत सिंह की तलाश में NDRF की टीम और गोताखोर लगे हुए हैं। फत्तूढींगा पुलिस के SHO सोनमदीप कौर की टीम भी मौके पर मौजूद है। कल देर शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह से फिर से तलाश शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *