चंडीगढ़-चंडीगढ़ की युवा ऑलराउंडर काशवी गौतम को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में पहली बार जगह मिली है। उन्हें श्रीलंका में 27 अप्रैल से शुरू होने जा रही भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली 3 देशों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। उनके चयन की पुष्टि बीसीसीआई द्वारा UTCA को भेजे गए आधिकारिक पत्र के माध्यम से हुई।यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया काशवी गौतम भारतीय टीम की जर्सी पहनने वाली यूटीसीए (यूनियन टेरिटरी क्रिकेट एसोसिएशन) की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए, बल्कि चंडीगढ़ और यूटीसीए के लिए भी ऐतिहासिक मानी जा रही है।
यह त्रिकोणीय श्रृंखला 27 अप्रैल से शुरू होकर 11 मई तक चलेगी। भारत अपने पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगा। हर टीम चार-चार मैच खेलेगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।