Tuesday, August 26, 2025
Tuesday, August 26, 2025

पंजाब सरकार द्वारा तपा में 8.21 करोड़ की लागत से निर्मित वृद्धाश्रम कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर और मीत हेयर द्वारा बुज़ुर्गों को समर्पित

Date:

 

चंडीगढ़/तपा, 9 अप्रैल:

मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए बचनबद्ध है। बुज़ुर्ग हमारा सरमाया हैं और वृद्धों की सेवा संभाल  के लिए सरकार ने लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से  वृद्धाश्रम बनाया गया है।  इस बात की जानकारी  सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा यहां सरकारी वृद्ध घर तपा का उद्घाटन के दौरान दी। इस अवसर पर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर भी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा यह वृद्ध घर 8.21 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

यह वृद्ध घर 26 कनाल 17 मरले क्षेत्र में तीन मंज़िला इमारत के रूप में तैयार किया गया है। इसमें बुज़ुर्गों की हर सुविधा का ध्यान रखते हुए 1 करोड़ रुपए से अधिक का सामान खरीदा गया है। यहां डॉर्मिटरी, भोजन, चिकित्सा सुविधाएं, डे केयर, लाइब्रेरी और गेम रूम जैसी सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं। 72 बिस्तरों की क्षमता वाले इस आश्रम में 14 स्टाफ सदस्य नियुक्त किए गए हैं।

सांसद स गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक पुण्य का कार्य है, जो उन बुज़ुर्गों के लिए समर्पित है जिनका कोई सहारा नहीं है। सरकार की ओर से उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाएगी। डॉ. बलजीत कौर और मीत हेयर ने बुज़ुर्गों के साथ दोपहर का भोजन भी किया।

इस अवसर पर बुज़ुर्ग बलवीर सिंह, सुरेश रानी, जगविंदर सिंह और मलकीत कौर ने अपने अनुभव साझा किए और भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने उनका सहारा बन कर उन्हें सहारा दिया है।

इससे पहले मुख्य अतिथि ने “साड्डे बुज़ुर्ग, साड्डा मान” अभियान के तहत राज्य स्तरीय स्वास्थ्य जांच शिविर का दौरा किया और पांच जिलों से आए बुज़ुर्गों से बातचीत की। उन्हें चश्मे, पेंशन/सीनियर सिटीजन कार्ड भी वितरित किए गए। इसके अलावा वृद्धाश्रम में रह रहे 7 बुज़ुर्गों और डे केयर के 3 बुज़ुर्गों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक डॉ. शेना अग्रवाल ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और उपस्थित जनों का स्वागत किया। इसके बाद विभाग की विशेष मुख्य सचिव मैडम राजी पी. श्रीवास्तव ने भी संबोधन किया और कहा कि यह परियोजना जरूरतमंद बुज़ुर्गों के लिए वरदान साबित होगी।

विधायक लाभ सिंह उगोके ने कहा कि सरकार ने वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के लिए हर सुविधा सुनिश्चित की है। उन्होंने मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री टी. बेनिथ द्वारा सभी मेहमानों का सम्मान किया गया।

अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राम तीर्थ मंन्ना, चेयरमैन तरसेम सिंह काहनेके, स हरिंदर सिंह धालीवाल, एसएसपी मुहम्मद सरफ़राज़ आलम, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मैडम अनुप्रिता जौहल, सतवंत सिंह, एसडीएम तपा ऋषभ बंसल, एसडीएम गुरबीर सिंह कोहली, संयुक्त सचिव आनंद सागर शर्मा, अतिरिक्त  सचिव विमी भुल्लर आईएएस, अतिरिक्त निदेशक चरणजीत सिंह मान, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉ. तेअवासप्रीत कौर, डॉ. लवलीन वड़िंग,  नवीन गर्गवाल, जसवीर कौर और अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरियाणा विधानसभा में लॉ-एंड-ऑर्डर पर हंगामा

चंडीगढ़-हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल...

अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ को लेकर मसौदा किया जारी, नए नियम 27 अगस्त से लागू

  Washington: अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पहले की...

Weather Alert के बीच पंजाब में सभी स्कूल इतने दिनों तक बंद

पंजाब : पंजाब में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश...

बाढ़ की संभावना को देखते हुए पंजाब के कई जिलों में छुट्टी का ऐलान

पंजाब /अमृतसर : बाढ़ की संभावना को देखते हुए...