सरकारी प्राइमरी स्कूल पपियाल, सरकारी प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाजो चक्क में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन

 

 

 

चंडीगढ़/पठानकोट, 9 अप्रैल:

मुख्यमंत्री  भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के चलते पंजाब में “शिक्षा क्रांति” का युग प्रारंभ हुआ है, जिससे प्रदेश के शैक्षणिक क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आ रहे हैं।

यह विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने भोआ  विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी प्राइमरी स्कूल पपियाल के लिए 13.21 लाख रुपये, सरकारी प्राइमरी स्कूल नाजोचक्क के लिए 8.27 लाख रुपये और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाजोचक्क के लिए 11.13 लाख रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाजोचक्क में संबोधन करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शैक्षिक क्षेत्र में यह क्रांति मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की दूरदर्शिता एवं मार्गदर्शन, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और शिक्षा क्रांति के अग्रदूत मनीष सिसोदिया के ठोस प्रयासों का परिणाम है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा क्रांति के अंतर्गत स्कूलों में लाइब्रेरी, चारदीवारी, शौचालयों एवं विज्ञान प्रयोगशालाओं के निर्माण जैसे मजबूत बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने के लिए भारी धनराशि खर्च की जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा लाई गई इस क्रांतिकारी पहल ने लोगों की सोच में एक बड़ा बदलाव लाया है, जिससे सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन में भारी वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त, शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु विदेश भेजा जा रहा है ताकि स्कूलों में नवीनतम शैक्षणिक पद्धतियों को लागू किया जा सके। श्री कटारूचक्क ने कहा कि “शिक्षा क्रांति” की यह दिशा भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।

इस अवसर पर हलका इंचार्ज एवं जिला अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी श्री अमित मंटू ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी प्राइमरी स्कूल कोटमती के लिए 1.40 लाख रुपये, शहीद गौतम सिंह पठानिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटमती के लिए 9.55 लाख रुपये और सरकारी हाई स्कूल कोटमती के लिए 11.1 लाख रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इसी तरह पठानकोट विधानसभा क्षेत्र में जिला इंचार्ज एवं चेयरमैन, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पठानकोट श्री विभूति शर्मा ने सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाकी के लिए 2 लाख रुपये, सरकारी प्राइमरी स्कूल धीरा के लिए 1.4 लाख रुपये और शहीद मेजर दीपक पड्डा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दौलतपुर के लिए 19.46 लाख रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अन्य लोगों के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (सीनियर सेकेंडरी) पठानकोट श्री राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंटरी) पठानकोट श्रीमती कमलजीत कौर, डिप्टी डीईओ सीनियर सेकेंडरी श्री अमनदीप कुमार, डिप्टी डीईओ एलिमेंटरी श्री डी.जी. सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष श्री पवन कुमार फौजी, हलका कोऑर्डिनेटर भोआ बीपीईओ श्री नरेश पनेयर, हलका सुजानपुर बीपीईओ श्री राकेश ठाकुर, हलका पठानकोट बीपीईओ श्री कुलदीप सिंह, प्रिंसिपल श्री ताज सिंह, प्रिंसिपल श्रीमती जतिंदर कौर और प्रिंसिपल श्री अरुण कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *