दिल्ली में BJP कार्यकर्ता मछली की दुकानें बंद करवा रहे

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को दावा किया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के चित्तरंजन पार्क (CR पार्क) में मछली और मांस की दुकानें बंद करवाई जा रही हैं। उन्होंने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि इलाके में BJP के कार्यकर्ता (गुंडे) दुकानें मंदिर के पास होने की वजह से मछली बाजार के व्यापारियों को धमका रहे हैं। पिछले 60 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ।

जवाब में भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- मोइत्रा ने फर्जी वीडियो पोस्ट किया है। राजनीतिक साजिश के चलते इलाके में सामुदायिक एकता को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने मोइत्रा के दावे पर कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।

  • शेयर वीडियो में भगवा टी-शर्ट पहना एक शख्स कह रहा है कि मंदिर के साथ ये मछली बाजार नहीं होना चाहिए। मंदिर का परिसर शुद्ध रहना चाहिए। सनातन धर्म यह कहता है कि हम किसी को काट नहीं सकते। यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है कि देवी को मीट चढ़ता है। शास्त्रों में इसका कोई प्रमाण नहीं है। मंदिर के साथ मांस की दुकान होने से सभी सनातनियों को ठेस पहुंचा रही है।
  • इसी बीच एक दुकानदार बोला- मछली बाजार DDA की ओर आवंटित किया गया था। इसपर शख्स ने कहा- हां, मुझे पता है। DDA अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता। हम उनकी गलतियों को सुधारेंगे। CR पार्क एक आलीशान इलाका है और यहां विदेशी आते हैं। सभी लोग ये चीजें देख रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *