जालंधर–पूर्व मंत्री के घर के बाहर लगे CCTV में यह घटना कैद हुई है। इसमें दिख रहा है कि एक ई-रिक्शा घर के सामने से गुजरा। इसके थोड़ी देर बाद घर में ब्लास्ट हुआ। धमाके की आवाज से मौके पर बैठा कुत्ता भी घबराकर भागा।
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात आतंकी हमला हुआ है। ई-रिक्शे में बैठकर आए कुछ लोगों ने उनके घर में ग्रेनेड फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ। हमले के वक्त पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी घर में ही थे।
सारा घटनाक्रम उनके घर के बाहर लगे CCTV में कैद हुआ है। इसमें एक ई-रिक्शा पूर्व मंत्री के घर के बाहर से निकलता नजर आ रहा है। इस धमाके से पूर्व मंत्री आंगन में खड़ी गाड़ी के शीशे टूट गए। जमीन में खड्डा भी हो गया। हालांकि, किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है। उन्हें पंजाब सरकार ने 4 गनमैन अलॉट किए हैं। कालिया के सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हैं, जोकि हमले के तुरंत बाद बाहर आ गए थे।
हमला पंजाब में जालंधर के सबसे प्रमुख शास्त्री मार्केट चौक के पास रात करीब 2 बजे हुआ। बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर यह हमला हुआ, वहां से 50 मीटर दूर पीसीआर टीम 24 घंटे तैनात रहती है और महज 100 मीटर दूर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 भी है। इसके बाद भी 3 युवक पूर्व मंत्री के घर में हैंड-ग्रेनेड फेंक कर भाग गए।