कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक, विभूति शर्मा और जिला प्रधान अमित मंटू ने किए उद्घाटन

 

 


चंडीगढ़/पठानकोट, 7 अप्रैल:
मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के सक्षम नेतृत्व और पंजाब के शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिक्षा क्रांति के अंतर्गत आज पूरे पंजाब में समारोह आयोजित किए गए और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।

गौरतलब है कि आज जिला पठानकोट के विभिन्न स्कूलों में भी उद्घाटन समारोह आयोजित किए गए। इन स्कूलों में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री विभूति शर्मा तथा आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान श्री अमित मंटू पहुंचे और लाखों रुपये की लागत से तैयार की गई परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया।

इस अवसर पर श्री राजेश कुमार जिला शिक्षा अधिकारी, सैकंडरी, श्रीमती कमलजीत कौर जिला शिक्षा अधिकारी, एलीमेंटरी, अमनदीप कुमार (डिप्टी डी.ई.ओ. सैकंडरी), डी.जी. सिंह (डिप्टी डी.ई.ओ. एलीमेंटरी), नरेश सैनी (जिला प्रधान, बी.सी. विंग), पवन कुमार फौजी (ब्लॉक प्रधान), विजय कटारूचक, खुशबीर काटल, कुलदीप भटवा, जंग बहादुर व अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि “शिक्षा क्रांति – बदलता पंजाब” के तहत विधानसभा हलका भोआ के अंतर्गत सरकारी प्राइमरी स्कूल सालोवाल में 4.16 लाख, सरकारी प्राइमरी स्कूल तंगोसाह में 3.20 लाख तथा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल तंगोसाह में 13.65 लाख रुपये की लागत से बने प्रोजेक्टों का उद्घाटन श्री लाल चंद कटारूचक द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया।

इसी तरह, विधानसभा हलका सुजानपुर के विभिन्न स्कूलों में श्री अमित मंटू (हलका इंचार्ज व जिला प्रधान, आम आदमी पार्टी) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और सरकारी प्राइमरी स्कूल करौली में 9.99 लाख, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल मनवाल में 30 लाख, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल करौली में 18.09 लाख और सरकारी प्राइमरी स्कूल झिकली करौली में 12.5 लाख रुपये की लागत से बने प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया।

वहीं, विधानसभा हलका पठानकोट के अंतर्गत श्री विभूति शर्मा (हलका इंचार्ज व चेयरमैन, नगर सुधार ट्रस्ट, पठानकोट) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और सरकारी प्राइमरी स्कूल ढांगू रोड पठानकोट में 2 लाख, सरकारी प्राइमरी स्कूल मॉडल टाउन (गर्ल्स) में 10.85 लाख तथा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल के.एफ.सी. पठानकोट में 22.2 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि पंजाब सरकार का विशेष ध्यान लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली उपलब्ध कराने पर है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सरकारी स्कूलों की स्थिति में पहले से काफी बदलाव आया है। मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पूरे पंजाब में शिक्षा क्रांति लाई गई है और स्कूलों की सूरत बदलने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में पुस्तकालयों का निर्माण, चारदीवारी, कमरों का निर्माण, शौचालयों का निर्माण, साइंस लैब आदि जैसे अधूरे कार्य पूरे किए गए हैं। यह परिवर्तन आम आदमी पार्टी की सरकार लेकर आई है। स्कूलों में आए इस बदलाव के बाद लोगों की सोच बदली है और विद्यार्थियों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु शिक्षकों को विदेशों में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है ताकि किसी भी तरह की कमी शेष न रह जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शिक्षा क्रांति के अंतर्गत और भी कार्य किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *