चंडीगढ़ (नवदीप कुमार) – पंजाब राज्य को विकास के नए पंख देने वाला बजट आज राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पेश कर दिया है। अपनी करीब 1 घंटा 45 मिनट की बजट स्पीच में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने एक के बाद एक बड़े ऐलान करके पंजाब के लाखों परिवारों को नई अनमोल सौगातें दी हैं।
पंजाब के वित्त मंत्री ने आज सबसे बड़ा ऐलान करते हुए पंजाब वासियों के लिए मुफ्त रूप से कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा की। इस योजना के दायरे में आने वाले लाखों परिवारों को अब अपने इलाज को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। हर परिवार को सलाना 10 लाख रुपए तक का कैशलेस हेल्थ कवर मिलेगा और इसके लिए सरकार ने करीब 778 करोड़ रुपए का बजट वितरण कर दिया है।
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि आज के बजट का थीम मेरा पंजाब बदलता पंजाब है और इस थीम को साकार करने के लिए हम 2.36 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कर रहे हैं। यह बजट पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा है।
बजट में सरकार का फोकस नशे पर रहा। ₹150 करोड़ रुपए से सरकार ड्रग जनगणना कराएगी, इसका मतलब पंजाब में कितने लोग नशा कर रहे हैं, उनकी गिनती की जाएगी। सरकार इंडस्ट्री के लिए नई पॉलिसी लाएगी। इसके प्रोत्साहन के लिए 250 करोड़ रखे हैं। 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी। इसके लिए बजट में 7,614 करोड़ रखे गए हैं। सरकार ने किसी नए टैक्स का ऐलान नहीं किया।
उन्होंने कहा कि बजट में मुख्य ध्यान ‘युद्ध नशे दी विरुद्ध अभियान’ पर है. ने कहा कि आने वाले वर्ष में पहली बार राज्य में ड्रग सेंसस कराया जाएगा. इस सेंसस के तहत जनगणना में हर घर को शामिल किया जाएगा ताकि नशीले पदार्थों की व्यापकता, नशा मुक्ति केंद्रों के इस्तेमाल को समझा जा सके और लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे में डेटा जुटाया जा स के. इससे नशे की समस्या को खत्म करने के लिए एक प्रभावी और वैज्ञानिक रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.
पंजाब का साल 2025-26 का बजट पेश
पंजाब को नई उड़ान देने वाला बजट
2025-26 के बजट में कोई भी नया टैक्स नहीं
मान सरकार का नया विजन, विकसित होगा पंजाब
पंजाब के लाखों परिवारों को कैशलेस इलाज की सौगात
लाखों परिवारों को 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज
10 लाख तक कैशलेस इलाज के लिए 778 करोड़ रुपए
रंगला पंजाब योजना के तहत 585 करोड़ का फंड
हर गांव में खेल मैदान, 3 हजार नए खेल मैदान
इडंस्ट्री को प्रोत्साहन देने के लिए 250 करोड़
पंजाब की जेलों में लगेंगे ए.आई. बेस्ड सीसीटीवी कैमरे
आबकारी विभाग के राजस्व में 63 फीसद का हुआ फायदा
मेडिकल के लिए 1,336 करोड़, शिक्षा के लिए 17,925 करोड़ का बजट
कृषि सेक्टर में बिजली सबसिडी के लिए 9,992 करोड़ रुपए
इंडस्ट्री के लिए नई पॉलिसी लाने का ऐलान
नशा मुक्ति के लिए 150 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान
नशे को रोकने के लिए बार्डर पर होमगार्ड की होगी भर्ती
5 हजार होमगार्ड और एंटी ड्रोन तकनीक के लिए 110 करोड़
आपातकालीन रिस्पांस वाहनों के लिए 125 करोड़ रुपए
ग्रामीण विकास के लिए 3500 करोड़ का फंड
पंजाब वासियों के लिए घरेलू मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी
सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर जारी रहेगा
कृषि सेक्टर के लिए 14,524 करोड़ का फंड
फसली विभिन्नता के लिए 115 करोड़ का फंड
पराली की समस्या से निपटने के लिए 500 करोड़ का फंड
कृषि सेक्टर में बिजली सब्सिडी के लिए 9,992 करोड़ रुपए
सिंचाई के लिए पाइप लाइन बिछाने में 100 करोड़ खर्च होंगे
युवा
वित्त मंत्री बताया कि बजट का अगला फोकस खेल पर है ताकि युवाओं को ड्रग्स से हटाने के लिए खेल की गतिविदियों में शामिल किया जा सके. हर गांव में खेल का मैदान और जिम होगा. तरणतारन में पहले से ही 87 मैदान बनाए गए हैं और 3000 इंडोर जिम बनाए गए हैं.
आपात सेवा
इमर्जेंसी रेस्पॉन्स व्हिकल के लिए 758 चार पहिया और 916 दोपहिया वाहन खरीदे जाएंगे.
बदलदे पिंड, बदलदा पंजाब
‘बदलदे पिंड, बदलदा पंजाब’ योजना के लिए 3500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके तहत 12581 गांवों की आधारभूत संरचना में सुधार किया जाएगा.
रंगला पंजाब विकास योजना
‘रंगला पंजाब विकास’ योजना हर जिले में शुरू किया जाएगा. इसके तहत विकास कार्य किया जाएगा. योजना के लिए 585 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना
मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 115 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. इसके तहत गांवों और बस्तियों में स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी.
मुफ्त बिजली
पंजाब में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. यह सुविधा घरेलू उपभोक्ताओं को दी जाएगी. सरकार सब्सिडी वाली बिजली के लिए 7614 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.