बठिंडा–बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। युवक ने पारिवारिक परेशानी से तंग आकर यह कदम उठाया। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गुरजीवन सिंह के रूप में हुई है। गुरजीवन की शादी तीन साल पहले संदीप कौर से हुई थी। संदीप कौर पेशे से सरकारी टीचर है। मृतक के भाई के अनुसार, संदीप कौर शादी के बाद अपने मायके रहती थी। गुरजीवन के बुलाने पर मना कर देती थी। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।
गुरजीवन ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। इसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। मृतक ने तलाक लेने के बारे में भी सोचा था। हालांकि, परिवार वालों की सलाह पर उसने ऐसा नहीं किया।