अमृतसर में पानी की टंकी पर चढ़े अध्यापक:CPED/DPED संग परीक्षा में बैठने देने की मांग

 

अमृतसर–अमृतसर में आज बेरोजगार फिजीकल शिक्षा टीचर यूनियन पंजाब के सदस्यों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। टीचर रोष जाहिर करने के लिए फ्रेंड कालोनी मजीठा रोड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। टीचरों द्वारा टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

जानकारी देते हुए टीचर मनदीप सिंह ने कहा कि आज सरकार के खिलाफ रोष जाहिर कर रहे है। सरकार ने कुछ काम अच्छे भी किए है जैसे कि पंजाब पुलिस में अभी भर्ती की है। इसी तरह सरकार से मांग है कि 2000 PTI की जो नोटीफिकेशन निकाली गई है उसमें उन्हें भी परीक्षा में बैठने दिया जाए।

मनदीप ने कहा कि 2 साल से भर्ती परीक्षा की सभी टीचर तैयारी कर रहे थे। अब जो नोटीफिकेशन जारी हुआ है उसमें संशोधन किया गया है। नया गजट 07 मार्च 2025 जारी किया गया है जिसमें सिर्फ CPED/DPED को ही रखा गया है और बाकी रहते सभी अध्यापन कोर्सों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर निकाल दिया गया है।

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तीन जजों वाली बैंच द्वारा पीटीआई 244 भर्ती के साथ संबंधित मनजीत सिंह बनाम पंजाब सरकार CWP केस नंबर-451/2008 में दिए गए फैसले के अनुसार पीटीआई भर्ती के लिए संबंधित विषय में सभी उच्च योग्यता प्राप्त फिजीकल एजूकेशन अध्यापन कोर्सों को शामिल किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *