चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान का पंजाबी यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम रद्द होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने इस शो के लिए एन.ओ.सी. जारी नहीं की है। शो रद्द होने के बाद पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों में व्यापक रोष देखा जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों ने पंजाबी यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारेबाजी भी की।