जालंधर में SHO-सिपाही सस्पेंड

जालंधर-पंजाब के जालंधर में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जालंधर कैंट थाने के एसएसओ हरिंदर सिंह सहित दो मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि उक्त अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए एक युवक ने प्रताड़ना से परेशान होकर अपने घर आकर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद से पारिवारिक सदस्य पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाए।
सस्पेंड किए गए अधिकारियों में थाना कैंट के एसएचओ इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह और सिपाही जसपाल सिंह के नाम शामिल हैं। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस द्वारा पत्र जारी कर कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर ऑफिस की ओर से इस कार्रवाई को लेकर अन्य आधिकारिक ब्रांचों में लेकर पत्र भेजा गया है।
पारिवारिक सदस्यों के अनुसार युवक ने अपने घर में सुसाइड किया है। परिवार को जब युवक के सुसाइड के बारे में पता चला तो युवक का पूरा परिवार मृतक युवक के शव को लेकर जालंधर कैंट थाने में इकट्ठा हो गया, और हंगामा शुरू कर दिया। परिवार ने थाने के अंदर मृतक युवक का शव रखकर विलाप शुरू कर दिया था।
जब मामला बढ़ा तो पुलिस कमिश्नर द्वारा मामले में एक्शन लिया गया। सारे घटना क्राम का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें पुलिस मुलाजिम उक्त युवक को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस द्वारा ये कार्रवाई कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *