मोगा : पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहीम लगातार जारी है। युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत पंजाब के सभी जिलों में अभियान चलाया जा रहा है ताकि नशा तस्करों को पकड़ा जा सके। इसके तहत आज ए.डी.जी.पी. शिव कुमार व पुलिस के उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न गावों में घरों में तलाशी ली गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.डी.जी.पी. शिव कुमार ने बताया कि नशा तस्करों के गांवों में सर्च ऑप्रेशन चलाया गया। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में भी ये कार्रवाई जारी रहेगी।