फिक्की की कांफ्रेंस में वित्त मंत्री ने बजट में इंडस्टरीज़ के बकाए पैसे रिलीज़ करने का किया ऐलान

चंडीगढ़, 20 मार्च–फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से चंडीगढ़ में “कैटालाइजिंग ग्रोथ ऑफ एमएसएमईज़ इन पंजाब थ्रू एमर्जिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस लैंडस्केप” विषय पर आयोजित कांफ्रेंस बुधवार देर शाम तक चली। इस कांफ्रेंस में पंजाब के वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा और पंजाब के इंडस्ट्री एंड कामर्स मंत्री स. तरुणप्रीत सिंह सौंद ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की, जबकि स. हरचंद सिंह बरसट चेयरमैन पंजाब मंडी बोर्ड और श्री नील गर्ग, चेयरमैन पंजाब मीडियम इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड ने विशेष रूप से शिरकत की। इसके साथ ही विभिन्न बैंकों, इंश्योरेंस कंपनियों, प्राइवेट कंपनियों, शिक्षण संस्थाओं के अधिकारियों, व्यापारियों सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
इस दौरान वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने फिक्की द्वारा इस कांफ्रेंस के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की कांफ्रेंसों के माध्यम से बहुत अच्छे सुझाव सामने आते हैं, जो बेहद लाभकारी साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य सरकार द्वारा खर्चों को कम किया गया है और आमदन में वृद्धि की गई है। पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में एमएसएमईज़ का बड़ा योगदान है और पंजाब में एमएसएमईज़ तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि पंजाब में अच्छा माहौल प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में विदेश जाने वालों में भारी गिरावट आई है, जिस कारण पहली बार शैक्षिक संस्थाओं में अतिरिक्त सीटें अलाट की हैं। उद्योगपतियों की मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र के दौरान अधिक से अधिक सब्सिडी और इंडस्ट्री यूनिट के पेंडिंग बकायों को विभिन्न तरीकों से रिलीज़ किया जाएगा, ताकि राज्य में इंडस्ट्री ओर अधिक विकसित हो सके।
कैबिनेट मंत्री स. तरुणप्रीत सिंह सौंद ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह निजी स्तर पर फिक्की के साथ बहुत पुराने समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि मोहाली को आईटी हब के रूप में विकसित करने जा रहे हैं और बड़ी कंपनियों से बातचीत पूरी हो चुकी है। जल्द ही आईटी पालिसी भी आ रही है और आईटी इंजीनियरों को रोजगार प्रदान करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही पंजाब में तीन कन्वेंशन सेंटर स्थापित करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में उद्योग की तरक्की के लिए जोर-शोर से काम कर रही है।
स. हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि नए स्टार्टअप्स के लिए बैंकों को आगे आना चाहिए और युवाओं को व्यापार शुरू करने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने इंश्योरेंस कंपनियों को भी सुझाव दिया कि इंश्योरेंस के लिए नियमों को सरल बनाया जाए और आम लोगों को ध्यान में रखते हुए दरों को निर्धारित किया जाए। स. बरसट ने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को जिला स्तर पर भी आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किए जा सकें।
इस अवसर पर दीपक नन्दा मैनेजिंग डायरेक्टर ट्राइडेंट ग्रुप, आर.के. मीना डीजीएम एसएलबीसी पंजाब, गौरव अग्रवाल रिजनल हैड कोटक महिंद्रा बैंक, जसविंदर सिंह डीजीएम पंजाब ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी, रामपवन कुमार चेयरमैन सीएमएसएमई फिक्की पंजाब, मनदीप सिंह को-चेयरमैन फिक्की सीएमएसएमई पंजाब, वीरेंद्रपाल सिंह मोंगिया रिजनल हैड एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक आफ इंडिया, बलबीर सिंह सीजीएम-रिजनल हैड एसआईडीबीआई, डॉ. अंकिता भारद्वाज प्रोग्राम चेयर स्कूल आफ कामर्स एनएमआईएमएस चंडीगढ़, मालविका अंडरराइटर ओरिएंटल इंश्योरेंस लिमिटेड, सुधीर कुमार जैन लेखक/बीमा ब्रोकर सहित स्टेट बैंक आफ इंडिया, आईडीबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक के वरिष्ठ अधिकारी समेत अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, मोहाली, पटियाला, बठिंडा के विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *