हिमाचल प्रदेश में पंजाब के युवकों के हुड़दंग का एक और मामला सामने आया है। दरअसल, बीते 14 मार्च को पंजाब के दो लड़के कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर टनल नंबर 12 में अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंगिवीशर) उतारकर अपनी बाइक पर स्प्रे कर देते हैं।
बीते कल इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद मंडी पुलिस ने देर रात इस मामले में FIR कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम भेज दी है। दोनों आरोपी फतेहगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सूचना के अनुसार, मंडी जिले के औट क्षेत्र में टनल नंबर-12 में दो बाइक सवारों ने टनल में लगे आपातकालीन अग्निशमन यंत्र को उतारा और अपने बाइक पर इसकी स्प्रे कर देते हैं।