गुरदासपुर: जिला गुरदासपुर के गांव हरदोझंडे के रहने वाले नौजवान विजय सिंह जोकि देर शाम अपनी बुआ के घर गांव नवां जाने के लिए निकला था पर तड़के उसकी लाश नवां पिंड नजदीक सड़क किनारे पड़ी मिली।
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक विजय सिंह के भाई सूरज पिता सुलखण सिंह और गांव के सरपंच ने बताया कि विजय सिंह देर शाम अपनी बुआ के गांव जाने के लिए निकला पर सारी रात घर वापिस नहीं आया।
आज सुबह उसकी मौत की खबर आई है। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो विजय सिंह की लाश नया गांव नजदीक सड़क किनारे पड़ी थी। उन्होंने बचाया कि विजय सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है।