मोहाली में पार्किंग विवाद में साइंटिस्ट की मौत 

चंडीगढ़–पंजाब के मोहाली में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार (39) की मौत हो गई। वह मोहाली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) में तैनात थे। पड़ोसी से उनका बाइक खड़ी करने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिससे पड़ोसी ने उनके साथ हाथापाई कर मुक्के मारे।
कुछ समय पहले उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी, जिसका डायलिसिस चल रहा था। ताजा विवाद में हुई हाथापाई से उन्हें गंभीर चोटें आईं। हालांकि, तबीयत बिगड़ती देख आरोपी पड़ोसी ही अपनी कार से उन्हें अस्पताल ले गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

साइंटिस्ट के मामा के लड़के इशान बर्मन ने पुलिस को बताया है कि साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार मूल रूप से झारखंड में धनबाद के राजागढ़ कतरारा के रहने वाले थे। वह मौजूदा समय में मोहाली के सेक्टर-67 में रह रहे थे। उन्होंने अपने माता-पिता के साथ किराए का अपार्टमेंट ले रखा था।
मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे जब वह अपनी बाइक घर के बाहर पार्क कर रहे थे, इस दौरान पड़ोसी मोंटी से उनकी बहस हो गई। साइंटिस्ट बीमार रहते थे, इस बारे में सभी लोगों को पता था। इसके बाद भी आरोपी पड़ोसी ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की।

इसके बाद आरोपी तेजी से आया और धक्कामुक्की कर डाली। परिवार का आरोप है कि पेट में मुक्के मारने से अभिषेक को गंभीर चोटें आईं, जिससे अभिषेक गली में गिर गया। इसके बाद वह उठ नहीं पाया।

फिर आरोपी अपनी गाड़ी में उसे फोर्टिस अस्पताल में ले गए। वहां से मोहाली के फेज-11 थाने के SHO गगनदीप सिंह को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मोंटी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *