सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब में एक बड़े खुफिया ऑपरेशन में पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और हथियारों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस ऑपरेशन में बीएसएफ ने पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन के जरिए गिराए गए छह पैकेट हेरोइन, दो पिस्तौल और दो स्मार्टफोन बरामद किए।
यह ऑपरेशन अमृतसर जिले के हरदो रतन गांव में किया गया, जहां सटीक सूचना के आधार पर बीएसएफ ने यह ऑपरेशन चलाया। सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ को खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में नशीले पदार्थों और हथियारों की खेप गिराई जा सकती है।
इस इनपुट के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने निगरानी बढ़ा दी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। देर रात जवानों ने हरदो रतन गांव के पास एक संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी। तुरंत हरकत में आए बीएसएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। फिलहाल जब्त मोबाइल को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि उसके डेटा से जरूरी जानकारी हासिल की जा सके।