अमृतसर : अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दिन-दिहाड़े तीन अज्ञात युवकों ने भाजपा नेता और सुनार का काम करने वाले विशाल सूर पर उस समय गोली चला दी, जब वह अपनी दुकान खोल रहे थे। पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक भाजपा नेता पर गोली चलाता हुआ दिखाई दे रहा है।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए भाजपा नेता एवं स्वर्णकार विशाल सूर ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी ज्यूलर की दुकान खोल रहा था कि एक युवक मोटरसाइकिल पर आया तथा उसके साथ उसके दो अन्य साथी भी थे। उन्होंने उस पर गोली चलाई लेकिन गोली मुझे नहीं लगी। जब उसने खुद को बचाने की कोशिश की तो उन्होंने दो और गोलियां चलाईं, उसने भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।