सोनीपत–सोनीपत में कैथल विजिलेंस टीम की आज एक बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस टीम ने साइबर थाने में तैनात पुलिस कर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस कर्मी ने किसी मामले में 80 हजार रुपए की रिश्वत ली थी।
आरोपी की पहचान एएसआई संजय के रूप में बताई जा रही है। विजिलेंस टीम आरोपी को सोनीपत विजलेंस कार्यालय में लेकर गई है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।