आरोपी शौन भिंडर अंतरराष्ट्रीय नार्कोटिक्स सिंडिकेट का मुख्य सरगना था और कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा में कोकीन की तस्करी करता था: डीजीपी गौरव यादव।


चंडीगढ़/तरनतारन, 10 मार्च:

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू किए गए ‘युद्ध नशों  विरुद्ध’ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए, तरनतारन पुलिस ने वांछित अपराधी शहनाज सिंह उर्फ शौन भिंडर को गिरफ्तार कर लिया है। शौन भिंडर भारतीय मूल का एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग लार्ड है, जिसे अमेरिका की खुफिया और सुरक्षा एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) द्वारा वांछित घोषित किया गया था। इस संबंध में जानकारी आज पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार आरोपी शौन भिंडर मूल रूप से बटाला के मंडियाला गांव का रहने वाला है और कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा था। 26 फरवरी, 2025 को अमेरिका में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी जब्ती के मामले में वह एफबीआई को वांछित था। इस मामले में एफबीआई ने अमेरिका में उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 391 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 109 किलोग्राम कोकीन, चार आधुनिक हथियार और वाहन जब्त किए गए थे। इस मामले में गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत उर्फ बल्ल, अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा, तकदीर सिंह उर्फ रोमी, सरबजीत सिंह साबी, फर्नांडो वालाडेरेस उर्फ फ्रैंको और गुरलाल सिंह के रूप में हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी शौन भिंडर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का सरगना था, जो कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा में कोकीन की तस्करी करता था।

उन्होंने बताया कि एफबीआई द्वारा की गई कार्रवाई के बाद, शौन भिंडर एफबीआई एजेंटों को चकमा देकर भारत लौट आया था। पंजाब पुलिस ने उसे लुधियाना क्षेत्र से ट्रैक कर सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिसंबर 2024 में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में भी वांछित था। इस मामले में तरनतारन पुलिस ने खूंखार अपराधी जग्गू भगवाना पुरीया और अमृतपाल बाठ गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।

फिरोजपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) स्वपन शर्मा, जो आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) तरनतारन अभिमन्यु राणा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी शौन भिंडर ट्रकों और ट्रेलरों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभा रहा था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया है कि शौन भिंडर 2014 से कनाडा में ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रहा था और इसी की आड़ में नशा तस्करी को अंजाम दे रहा था।

डीआईजी ने आगे बताया कि शौन भिंडर अपने साथियों के साथ मिलकर हर हफ्ते कोलंबिया से मैक्सिको के रास्ते अमेरिका और कनाडा में लगभग 600 किलोग्राम कोकीन की आपूर्ति कर रहा था।

एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के अमृतपाल सिंह उर्फ बाठ और गुरजंट सिंह भोलू हवेलिया सहित अन्य कुख्यात नशा तस्करों से संबंध होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

यह उल्लेखनीय है कि पिछले चार महीनों में, तरनतारन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 125 मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान 34 किलो हेरोइन, 4 किलो अफीम और 2.29 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। इसके अलावा, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में 29 भगोड़ों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *