अमृतसर में इंटरनेशनल गिरोह का भंडाफोड:, 26 करोड़ की हेरोइन जब्त

 

अमृतसर–अमृतसर पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह का भंडाफोड किया है। गिरोह के सदस्य पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए नशे की खेप मंगवा कर पूरे पंजाब में सप्लाई कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग व तीन व्यस्क हैं, जिनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर ने जानकारी दी कि पैसों के लालच में आकर आरोपियों ने इस कदम को उठाया था।

कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से सतलुज नदी के पास बॉर्डर इलाके में खेप गिराई जाती थी। गिरोह के नाबालिग सदस्य की आड़ में सभी कश्ती से सतलुज नदी पार करते थे और वहां गिराई गई खेप को उठा कर पूरे राज्य में डिस्ट्रीब्यूट कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरसेम सिंह (23) निवासी कबाया जलालाबाद, अमृत सिंह उर्फ अम्मी (21) निवासी जलालाबाद, रमनजीत उर्फ रमन निवासी खालड़ा और एक 16 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 4 किलो हेरोइन जब्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *