चंडीगढ़: मांसाहारी खाना खाने वालों के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल, केंद्र सरकार के डेयरी एवं पशुपालन विभाग ने तत्काल प्रभाव से पंजाब में खतरनाक बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया है। ये अलर्ट पंजाब के अलावा 9 अन्य राज्यों में भी जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह फ्लू लगातार बढ़ते खतरे और घातक H5N1 वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए जारी किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार के डेयरी और पशुपालन विभाग ने चेतावनी दी है कि बीमारी वाला चिकन के साथ कोई भी व्यक्ति इस घातक वायरस की चपेट में आ सकता है। इसलिए चिकन खाने वालों को खास तौर पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इतना ही नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस वायरस के कुछ सबसे खराब लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी है, जिनमें गंभीर खांसी, लगातार सर्दी और सबसे खतरनाक नाक से खून आना शामिल है। यदि किसी को भी इन लक्षणों का अनुभव होता है, तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लेने की सलाह दी जाती है।