Thursday, August 28, 2025
Thursday, August 28, 2025

बरनाला में महिला नशा तस्कर की प्रॉपर्टी गिराई

Date:

 

चंडीगढ़-पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में आज (10 मार्च) को बरनाला में 2 महिला नशा तस्कर की संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत करीब 16 केस दर्ज है। जल्दी ही पुलिस व प्रशासन के अफसर मीडिया से बातचीत करेंगे। हालांकि यह इमारत खाली थी।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह आज रूपनगर (रोपड़) का दौरा करेंगे। सरकार की नशा मुक्ति मुहिम पर नजर रखने के लिए गठित हाई-पावर कमेटी के सदस्य के रूप में वह सिविल अस्पताल की औचक जांच करेंगे और जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे।

हालांकि, पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर उठ रहे सवालों के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने दावा किया कि इस महामारी से निपटने के लिए आगामी बजट में विशेष प्रावधान किया जाएगा।

पंजाब में 12 दिनों से चल रही नशा विरोधी मुहिम के तहत 875 एफआईआर दर्ज कर 1,188 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 35 लाख रुपए की ड्रग मनी जब्त की गई, साथ ही 68 किलोग्राम हेरोइन, 873 किलोग्राम भुक्की, 42 किलोग्राम अफीम, 3.5 किलोग्राम चरस और 6,74,370 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब सरकार का हेलीकॉप्टर बचाव व राहत कार्यों के लिए तैनात

कैबिनेट साथियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा पहली...