चंडीगढ़, 7 मार्च– अभियान “युद्ध नशों विरुद्ध” के तहत युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाने के उद्देश्य से पंजाब पुलिस ने अपनी तरह की पहली पहल की है। इसके तहत, पंजाब पुलिस ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर (ईएमआरसी) के साथ साझेदारी की है, जिसके अंतर्गत राज्यभर के स्कूलों और संवेदनशील स्थानों पर 10 घंटे का व्यापक नशा विरोधी जागरूकता कोर्स शुरू किया जाएगा।
पंजाब पुलिस मुख्यालय में, डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव की उपस्थिति में एडीजीपी एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) नीलाभ किशोर, पंजाबी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) संजीव पुरी और ईएमआरसी पटियाला के निदेशक दलजीत अमी के बीच यह समझौता हस्ताक्षरित किया गया।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह रणनीतिक साझेदारी राज्य में व्यापक स्तर पर चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं और समाज की सुरक्षा के लिए एक संगठित नशा जागरूकता कार्यक्रम शुरू करना है।
उन्होंने बताया कि इस 10 घंटे के कोर्स को रोचक और जानकारीपूर्ण बनाने के लिए इसमें व्याख्यान, ऑडियो-विजुअल सामग्री और इंटरैक्टिव सत्र शामिल किए जाएंगे, जो नशे की रोकथाम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को कवर करेंगे।