अमृतसर-गोल्डन टेंपल के तेजा सिंह समुद्री हॉल में आयोजित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की बैठक में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। वहीं, एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को लेकर चर्चा नहीं हुई है। वहीं, श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार तख्त श्री केसगढ़ साहिब की जिम्मेदारी ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज के पास होगी, उनके पास ही श्री अकाल तख्त साहिब का एडीशनल चार्ज भी होगा। ज्ञानी बाबा तेग सिंह को श्री दमदमा साहिब की जिम्मेदारी दी गई है।
एसजीपीसी सदस्य जसवंत सिंह पुड़ैण ने इसकी जानकारी सांझा करते हुए कहा कि 2 दिसंबर के फैसले के कारण ही दोनों तख्तों के जत्थेदारों को हटाया गया है। पुड़ैण ने बताया कि ज्ञानी रघबीर सिंह बिना बताए फैसले ले रहे थे। वे विदेश भी बिना बताए जा रहे थे। जिसके कारण उन्हें उनके पद से हटाया गया है।