मोहाली में नशा तस्करी में शामिल पुलिसकर्मी गिरफ्तार

 

चंडीगढ़-पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत आज (7 मार्च) पूरे राज्य में ऑपरेशन सील चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान अंतरराज्यीय नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। वहीं मोहाली के जीरकपुर में डेढ़ किलो चरस बरामद की गई, जिसमें एक पुलिस कर्मचारी की संलिप्तता सामने आई है। यह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह 82वीं बटालियन पंजाब पुलिस में है।

एसएसपी दीपक पारीख ने विशेष नाके पर पहुंचकर इस अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान दिनभर जारी रहेगा और प्रशासन नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की पूरी कोशिश कर रहा है। उन्होंने पुलिस कर्मचारी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। जबकि मोहाली पुलिस की तरफ से दो बजे प्रेस कांफ्रेंस रखी गई है।

हालांकि सरकार की इस कार्रवाई पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सरकार ने पिछले तीन सालों से नशे के खिलाफ कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया। विपक्ष ने इस अभियान को महज दिखावा करार दिया है। वहीं सरकार का दावा है कि यह अभियान राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *