चंडीगढ़–चंडीगढ़ में किसान नेता उगराहा के प्रदर्शन के ऐलान के बाद चंडीगढ़ बॉर्डर एरिया पर नाकाबंदी की हुई। इसी दौरान बुड़ैल जेल के पास लगाए नाके पर डीएसपी जसविंदर ने 3 युवकों को चेकिंग के लिए रोका, तो उनके पास 3 पिस्टल व 28 कारतूस मिले। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर जब उनके पिस्टल का लाइसेंस मांगा, तो वे नहीं दिखा पाए। पुलिस ने उन्हें समय भी दिया, लेकिन उस दौरान भी पकड़े गए युवकों के पास हथियार रखने की कोई अनुमति नहीं थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हिसार निवासी वजिंदर सिंह, मोहाली निवासी गगनदीप और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इनके पास से 32 बोर की तीन रिवॉल्वर, 14, 2 और 12 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने इनके पास से गाड़ी भी जब्त कर ली है।
डीएसपी साउथ जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बुडै़ल जेल के पीछे नाका लगाया था। इसी दौरान मोहाली से आ रही इंडेवर गाड़ी को रोका गया, जिसमें चार युवक सवार थे। तलाशी लेने पर तीन युवकों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए, जबकि गाड़ी पंचकुला निवासी सोनू चला रहा था। तीनों युवक मोहाली के एक प्रॉपर्टी डीलर की सुरक्षा में तैनात थे।