चंडीगढ़—भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत, पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने आज पटियाला के थाना अनाज मंडी में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (ए.एस.आई.) रंजीत सिंह को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ उक्त थाने में एक पुलिस केस दर्ज किया गया था और इस केस के जांच अधिकारी ए.एस.आई. रंजीत सिंह ने मामले में सहायता करने के बदले 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की।
तथ्यों की जांच के बाद, विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी ए.एस.आई. को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर ही आरोपी के कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस संबंध में आरोपी ए.एस.आई. के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत विजीलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।