उत्तराखंड के चमोली में एवलांच, 57 लोग फंसे:16 को निकाला गया

 

नई दिल्ली–उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार सुबह 8 बजे एवलांच की वजह से 57 मजदूर बर्फ में दब गए। घटना चमोली के माणा गांव में हुई। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीम चमोली-बदरीनाथ हाई-वे पर बर्फ हटाने का काम कर रही थी। उसी दौरान ग्लेशियर टूटा और मजदूर बर्फ में दब गए।

अब तक 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। NDRF, SDRF, ITBP और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीमें मौके पर हैं। मौसम विभाग ने 28 फरवरी की देर रात तक उत्तराखंड में भारी बारिश (20 CM तक) का अलर्ट जारी किया है।

चमोली के DM संदीप तिवारी ने बताया कि घटनास्थल पर लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, इसलिए हम हेलिकॉप्टर नहीं भेज पा रहे हैं। आवाजाही मुश्किल है। सैटेलाइट फोन उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए हम उनसे बातचीत भी नहीं कर पा रहे हैं। किसी के हताहत होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *