महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को दिल्ली में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।
SFI ने कहा कि, ABVP के कुछ छात्रों ने एक फीमेल स्टूडेंट को पीटा है। सोशल मीडिया X पर पिटाई का वीडियो भी शेयर किया। उधर विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया कि, SFI के छात्र उनका व्रत तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।
ABVP की तरफ से इसे पूरे मामले पर बयान आया। विद्यार्थी परिषद ने सोशल मीडिया पर लिखा- महाशिवरात्रि के अवसर पर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में छात्रों ने व्रत रखा था। धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए इन छात्रों ने मेस प्रशासन को पहले ही बता दिया था कि इस खास दिन पर उनके लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था की जाए। मेस प्रभारी ने दो मेस हॉल में से एक में सात्विक भोजन की व्यवस्था की।
दोपहर में कुछ छात्र व्रत का खाना खा रहे थे। तभी वामपंथी गुंडों ने जानबूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। जब मेस में सात्विक भोजन परोसा जा रहा था, तो SGI से जुड़े लोगों ने जबरन नॉन वेज खाना परोसा। इसके बाद वे मारपीट करने लगे।