जालंधर/चंडीगढ़: प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को प्रोत्साहित करने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही राज्य के 3381 एलिमैंटरी टीचर्स (ई.टी.टी.) को नियमित नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इस संबंध में फैसला आज यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास पर हुई बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री ने की।
यहां शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व और संतोष की बात है कि 3381 ई.टी.टी. शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यह भर्ती दो बैचों 951 और 2430 शिक्षकों में पूरी की गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इन शिक्षकों को जल्द ही नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने सत्ता में आने के 35 महीनों के भीतर रिकॉर्ड 50,892 युवाओं को नौकरियां दी हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 11,000 से अधिक नौकरियां केवल शिक्षा विभाग में दी गई हैं, जिसे राज्य सरकार की प्राथमिकता का क्षेत्र माना गया है।