चंडीगढ़–दिल्ली पुलिस पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर परविंदर सिंह उर्फ जट्ट को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी एनडीपीएस केस में भगौड़ा था। गैंगस्टर परविंदर पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार था।
पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान जब उसकी तालाशी ली तो उसके पास से 66.35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अशोक की अगुआई में गैंगस्टर परविंदर को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि परविंदर सिंह कुख्यात अपराधियों अंकित नरवाल और राजन भाटी का सहयोगी है।
गैंगस्टर परविंदर के खिलाफ पंजाब और चंडीगढ़ में 6 मामले दर्ज हैं। पहली बार अमृतसर के कठू नंगल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने उसे एक किलो हेरोइन के साथ पकड़ा था, उस केस में आरोपी को सजा भी हुई थी।